[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Fri, 16 Feb 2024 10:01 AM IST
पुलिस कांस्टेबल की लिखित भर्ती परीक्षा
– फोटो : PITHORAGARH
विस्तार
कासगंज में उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 17 व 18 फरवरी को 25 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिसमें 1264 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए परीक्षा केंद्र प्रभारियों, रूट मैनेजर और ट्रांसपोर्ट मैनेजर को प्रशिक्षण श्री गणेश इंटर कॉलेज में दिया गया। उन्हें बारीकियां समझाई गईं।
जिला प्रबंधक डॉ. जयंत गुप्ता ने कहा कि सभी केंद्र प्रभारी प्रशिक्षण प्राप्त करें। यदि कोई आशंका हो तो उसके बारे में जानकारी कर लें। उन्होंने बताया की सीसीटीवी की निगरानी में ही सील और पैकिंग के सभी कार्य होंगे। सह समन्वयक अभिषेक पांडेय ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से परीक्षा संबंधी प्रशिक्षण किया। सभी केंद्रों के रूट प्रबंधक और ट्रांसपोर्ट मैनेजर को परीक्षा सामग्री को समय से पहुंचाने के लिए प्रशिक्षण किया।
पुलिस भर्ती परीक्षा के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि जनपद के 25 केंद्रों को 3 जोन और 8 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक जोन के लिए जोनल मजिस्ट्रेट एवं केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक के अतिरिक्त केंद्र प्रभारी को भी नामित किया गया है। सभी 8 सेक्टर के लिए रूट मैनेजर और 1 ट्रांसपोर्ट मैनेजर को नियुक्त किया गया है। 2 रूट मैनेजर और एक केंद्र प्रभारी को रिजर्व रखा गया है। उनकी उपस्थिति में परीक्षा में लगे प्रशिक्षण लेने वाले कर्मियों को संचालन किट का वितरण किया।
[ad_2]
Source link