[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 17 Feb 2024 12:55 AM IST
कासगंज। जिले में शनिवार से दो दिन 25 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस भर्ती परीक्षा होगी। परीक्षा के प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट जिले में पहुंच चुके हैं। इनको कड़ी सुरक्षा में डबल लॉक में रखवाया गया है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जिले में सभी सात विकास खंड में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 12264 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दोनों पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 तक तथा दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से सांय पांच बजे तक रहेगी। परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों को तीन जोन व आठ सेक्टर में बांटकर अधिकारी तैनात किए जा चुके हैं। इसके अलावा सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए है। परीक्षा केंद्रों पर बाहरी केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती की गई है। सभी केंद्रों के कक्ष में जैमर की व्यवस्था की गई है। परीक्षा केंद्रों तक प्रश्नपत्रों को पहुंचाने के लिए आठ रूट मार्ग निर्धारित करके इन पर प्रबंधकों की तैनाती की जा चुकी है।
[ad_2]
Source link