[ad_1]
गोवंश
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में शेरगढ़ से गोवंश ले जा रहे तस्करों ने पुलिस को खूब छकाया। बाद में पुलिस के बढ़ते दबाव को देख तस्कर गांव लालपुर के पास मेटाडोर को छोड़कर भाग गए। मेटाडोर से छह गोवंश बरामद हुए। उन्हें पुलिस ने गोशाला भेज दिया।
मामला कोसीकलां थाना क्षेत्र का है। रविवार रात शेरगढ़ क्षेत्र से मेटाडोर में भरकर गोवंश लेकर जाने की सूचना गोरक्षा समिति को मिली। समिति के पदाधिकारी सक्रिय हो गए। उन्होंने मेटाडोर का पीछा करना शुरू कर दिया। रास्ते में मेटाडोर को रोकने की कोशिश की, लेकिन गो-तस्कर वहां से भाग निकले। गोरक्षकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने गोपाल बाग पर मेटाडोर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह वहां से भाग निकले।
बठैन गेट चौकी पर चकमा देकर तस्कर भागने लगे, जब जाकर गढ़ी बरवारी पुलिस चौकी प्रभारी रोहित सिंह ने मेटाडोर का पीछा किया और गांव लालपुर के पास पकड़ लिया। तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। मेटाडोर से पुलिस ने छह गोवंश बरामद किए। गोवंश को आजनौंख गोशाला भिजवाया। पुलिस का अनुमान है कि तस्कर गोवंश को मेवात ले जा रहे थे। पुलिस मेटाडोर नंबर के आधार पर तस्करों की तलाश में जुटी है।
[ad_2]
Source link