[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा के प्रतिबंधित क्षेत्र में मांस पहुंचने की सूचना पर पहुंची गोविंदनगर पुलिस ने बुधवार को महिला समेत दो को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से करीब 43 किलो मांस बरामद किया है। मांस को जांच के लिए वेटरनेरी भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि कोसीकलां से शहर के मटिया गेट पर मांस बेचने के लिए यह महिला आती थी। दोनों के खिलाफ गोवध अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।
गोविंदनगर के एसएचओ संजय कुमार पांडेय को सूचना मिली कि कोसीकलां से एक महिला मांस बेचने के लिए डीगगेट के मटियागेट आ रही है। एसएचओ ने डीगगेट चौकी प्रभारी चमन कुमार शर्मा समेत पुलिस टीम को साथ लेकर मिलन तिराहा पर चेकिंग शुरू कर दी। महिला और एक युवक हाथ में थैला लेते आते दिखे तो दोनों को अंगूरी वाटिका के पास पकड़ लिया।
जांच के लिए लैब में भेजा गया सैंपल
सीओ सिटी अभिषेक तिवारी ने बताया कि पकड़े गई जमीला पुत्री हनीफ कुरैशी निवासी मोहल्ला नकासा कोसीकलां और नईम कुरैशी पुत्र लियाकत कुरैशी निवासी मटियागेट, डीगगेट है। इनके कब्जे से करीब 43 किग्रा मांस बरामद किया गया है। फिलहाल बरामद मांस का सैंपल जांच के लिए लैब में भेजा गया है कि यह गोमांस या फिर अन्य पशु का है। सीओ सिटी ने बताया कि महिला ने स्वीकार किया है कि प्रतिबंधित मांस है। दोनों के खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
चार थानों को पार कर प्रतिबंधित क्षेत्र तक पहुंचा मांस
जनपद के चार थानों कोसीकलां, छाता, वृंदावन और जैंत होकर मांस शहर के प्रतिबंधित क्षेत्र तक पहुंच गया। इस बीच किसी थाना पुलिस ने कोई चेकिंग नहीं की। इससे यह साफ होता है कि पुलिस कितनी सजग और सतर्क है।
[ad_2]
Source link