[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद के एक होटल एवं रेस्टोरेंट में अग्निशमन यंत्र सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की जांच करने पहुंचे सीओ को कमरों में युवक-युवती मिले। पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले आई। युवतियों के परिजनों को बुलाकर हिदायत देकर छोड़ दिया गया। वहीं होटल संचालक को हिरासत में ले लिया है।
नेशनल हाईवे किनारे बने एक होटल में सोमवार को सीओ कमलेश कुमार के नेतृत्व में अग्निशमन यंत्र और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी करने के लिए पहुंचे थे। पुलिस को देख होटल संचालकों में खलबली मच गई। इस दौरान पुलिस को एक होटल के कमरों से लगभग एक दर्जन युवक और युवतियां मिले। पुलिस होटल से थाना ले आई।
समाज में उनकी छवि खराब न हो, इससे पुलिस ने उनके परिजन को बुला कर हिदायत देते हुए छोड़ दिया। जबकि देर शाम तक युवक थाने में बैठे रहे। उनके परिवारीजन को भी बुलाया है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि पकड़े गए सभी युवक-युवतियां बालिग हैं। होटल संचालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link