[ad_1]
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
कासगंज कोतवाली में तैनात दरोगा पर पांच हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाकर किसान यूनियन स्वराज के नेता और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कोतवाली का घेराव कर दिया। दिनभर प्रदर्शन के बाद देर शाम किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़ने लगी। इसी बीच भाजपा के कई नेता कोतवाली पहुंचे तो उनकी किसान नेताओं के साथ नोकझोंक हो गई।
प्रशासन और पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत किया, लेकिन किसानों के बीच फिर से आक्रोश बढ़ा और कुछ लोग कोतवाली में हंगामा करने लगे। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क के शीशे और इंस्पेक्टर के आवास के दरवाजे तोड़ दिए। हंगामा बढ़ते देख पुलिस ने लाठी चार्ज कर किसानों को खदेड़ा। इससे भगदड़ मच गई और कुछ लोग घायल हो गए। वहीं, कई लोग अपनी बाइकें छोड़कर भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही बिलराम गेट, बारहद्वारी इलाकों में लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडेय भी मौके पर पहुंच गए।
दोपहर को ही पहुंच गए थे किसान
इससे पहले दोपहर में भारतीय किसान यूनियन स्वराज के प्रदेश प्रभारी आशीष पांडेय के नेतृत्व में किसान नेता व किसान सदर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने दरोगा भूदेव प्रसाद पर किसान मनोज यादव की मां से पांच हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया। प्रदेश प्रभारी का कहना था कि मनोज की मां ने पायजेब बेचकर पांच हजार रुपये जुटाए और रिश्वत दी।
[ad_2]
Source link