[ad_1]
Agra: मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा के सदर थाना क्षेत्र में शमशाबाद मार्ग पर सराफ की दुकान में लाखों के जेवरात की चोरी करने वाले दो बदमाशों से बुधवार रात को पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की घेराबंदी पर बदमाशों ने गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि सूचना मिली थी कि बदमाश उखर्रा रोड की तरफ आ रहे हैं। इस पर घेराबंदी की गई। थाना सदर बाजार, सर्विलांस टीम ने बाइक सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। मगर, बदमाश फायरिंग करने लगे। पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
दोनों को पकड़ लिया गया। उनके पास से तमंचे, दुकान से चोरी किया गया समान बरामद किया गया है। घायल बदमाश अमित सिंह निवासी महादेव नगर और राज उर्फ कटवा निवासी रोशन नगर, ताजगंज हैं। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। उनसे पूछताछ की जा रही है।
[ad_2]
Source link