[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के थाना ताजगंज की बसई चौकी के पीछे स्थित होटल श्रीकुंज पैलेस में बृहस्पतिवार को लुटेरों को पकड़ने गई पुलिस से मालिक सपा नेता और उनके बेटे ने अभद्रता के बाद हाथपाई कर दी। भीड़ जुटने पर मारपीट तक की नौबत आ गई। आरोप है कि उनकी वजह से होटल में ठहरे दो लुटेरे भाग गए। पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। वहीं होटल के बाहर से एक लुटेरा पकड़ा गया। तीनों को जेल भेजा गया है।
ये है मामला
सैंया में कुर्रा-जाजऊ मोड़ पर 14 सितंबर को लूट की वारदात हुई थी। गांव नगला छारी, तेहरा निवासी सनी भाभी दयालवती को मायके लेकर जा रहा था। रास्ते में बदमाशों ने रोक लिया था। उनसे पांच हजार रुपये और गहने लूटकर ले गए थे। मामले में मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में लगी थी।
मिली थी सूचना
थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कुमार बालियान ने बताया कि बृहस्पतिवार को बसई चौकी के पीछे स्थित होटल श्रीकुंज पैलेस में लुटेरों के रुकने की सूचना मिली। एसआई राजकुमार गिरि बिना वर्दी के होटल पर पहुंचे। होटल के बाहर से एक आरोपी को पकड़ लिया। उसने अपना नाम राजेंद्र राठौर बताया। उसके पास से तमंचा, पायल, पांच हजार रुपये और मोबाइल बरामद किए। उसने बताया कि दो साथी सचिन और देव होटल के कमरा नंबर 202 में मौजूद हैं।
पुलिस से की हाथापाई
पुलिसकर्मी राजेंद्र के साथ होटल में जाने लगे। तभी होटल मालिक पप्पू यादव उर्फ उदय का बेटा धनंजय आ गया। वह अंदर जाने से रोकने लगा। पुलिस बताने पर भी उलझ गया। शोर मचाकर भीड़ इकट्ठा कर ली। हाथापाई कर दी। इससे लोग जुट गए। हंगामे के बीच होटल से निकलकर दो लुटेरे भाग गए। बाद में पुलिस ने पप्पू और धनंजय को पकड़ लिया। दोनों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, आरोपियों की मदद करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। दोनों आरोपी ताजनगरी फेज एक के रहने वाले हैं। वहीं आरोपी राजेंद्र को लूट में जेल भेजा। वह शमसाबाद के बांस महुआ का रहने वाला है। उसके साथियों की पुलिस तलाश में लगी है।
[ad_2]
Source link