[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में जगह-जगह खुली शराब और बीयर की दुकानों के बाहर जाम छलकाते लोग आमतौर पर नजर आ जाते हैं। बुधवार को पुलिस ने ऐसे ही लोगों की धरपकड़ का अभियान चलाया। शहर से लेकर देहात तक की गई कार्रवाई के बाद 836 को पकड़ लिया गया। थाने लाकर बंद कर दिया। कुछ लोगों को शपथ भी दिलवाई कि सार्वजनिक स्थान पर न खुद शराब पीएंगे और न ही किसी को पीने देंगे। इसके बाद ही उनकी रिहाई हो सकी।
शहर में कहीं कालोनी के बाहर तो कहीं मुख्य मार्ग पर बीयर और शराब की दुकानें खुली हुई हैं। लोग शराब खरीदने के बाहर दुकान के बाहर जाम छलकाने लगते हैं। सेल्समैन भी इन लोगों को नहीं रोकते हैं। इससे दुकानों के आसपास से लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है। इसकी शिकायत भी पुलिस को मिलती रहती हैं। मगर, कार्रवाई नहीं होती है। पिछले दिनों लोगों ने एसएसपी के व्हाटस एप नंबर पर शिकायत कीं। खुले में शराब पीने की शिकायत पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कार्रवाई के निर्देश दिए।
बुधवार रात को आठ से दस बजे के बीच अभियान चलाया गया। शहर से लेकर देहात तक पुलिस ने कार्रवाई की। शहर में 500 तो देहात में 336 लोगों को पकड़ लिया गया। इनको थानों पर लाया गया। इसके बाद धारा 34 पुलिस एक्ट और 290 आईपीसी के तहत चालान की कार्रवाई की गई। थाना मंटोला में 33 लोग पकड़े गए थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि लोगों से शपथ दिलवाई गई। इसमें कहा गया कि वह सार्वजनिक स्थान पर न शराब पीएंगे और न ही पीने देंगे। इसके बाद ही चालान की कार्रवाई करने के बाद छोड़ा गया।
[ad_2]
Source link