[ad_1]
दिल्ली और महाराष्ट्र की युवतियों से बुकिंग के दो से 10 हजार तक लिए जाते थे। विदेशी युवतियां भी गैंग में शामिल हैं। सरगना उनकी भी बुकिंग करती थी। इसके लिए 20 हजार से 25 हजार तक लिए जाते थे। सरगना ने संजय प्लेस और फतेहाबाद रोड के कई होटलों में कमरे लिए थे। इसके सुबूत मिल गए हैं। पुलिस ने आरोपपत्र में किसी कर्मचारी को आरोपी नहीं बनाया है। होटल होलीडे-इन में ही 15 बार कमरा बुक कराया गया था।
सीओ छत्ता सुकन्या शर्मा ने बताया कि रोशनी नागवानी के अलावा तीन युवतियों, अवधपुरी निवासी अनुव्रत आर्य, जतिन सिंधी, सेक्टर 4 निवासी निखिल देवनानी और राजस्थान के रहने वाले जनार्दन के नाम आरोपियों में हैं। सभी आरोपियों को जेल भेजा गया था। इनमें से अब रोशनी और एक युवती जेल में बंद है।
रोशनी ने जमानत के लिए हाईकोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया था। मगर, पुलिस की पैरवी की कारणों से जमानत नहीं मिल सकी थी। उसके खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं। गैंगस्टर भी लग चुका है। वहीं जेल में बंद दूसरी युवती जमानती नहीं होने के कारण अपनी जमानत नहीं करा पा रही है।
[ad_2]
Source link