[ad_1]
up police
– फोटो : istock
विस्तार
एटा में ठगों को पकड़ने वाली पुलिस खुद ही ठगी का शिकार हो गई। फिरोजाबाद जिले के बर्तन विक्रेता ने कम कीमत के उत्पाद का अधिक बिल बनाकर पुलिस को ही चूना लगा दिया। पुलिस लाइन के स्टोर मोहर्रिर ने थाना कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जो पुलिस चोर, डकैत व अन्य प्रकार के ठगों को गिरफ्तार करती है। जिस पुलिस की वजह से अपराधी थर-थर कांपते हैं। उसे फिरोजाबाद के एक बर्तन विक्रेता ने कीमत में ही नहीं तौल में भी चूना लगा दिया। बिल देखकर स्टोर मोहर्रिर हरनारायण सकते में आ गए। उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर जैन बर्तन भंडार फिरोजाबाद से बर्तन व कुछ अन्य सामान मंगाया गया था। 29 मार्च को मंगाए गए सामान का जब भौतिक सत्यापन किया गया तो बिल कीमत से अधिक पाया गया। जिसमें लारा डिनर सैट का अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) 7395 रुपये अंकित है। जबकि बिल में मूल्य 8500 रुपये लिखा गया है। इसकी ऑनलाइन कीमत 4700 रुपये है।
इसी प्रकार टोस्टर फ्रेंज सेंडविच की एमआरपी 1895 रुपये अंकित है। जिसे बिल में 2000 रुपये लिखा है। इसकी ऑनलाइन कीमत 1595 रुपये है। स्टील ड्रम 35 लीटर का अंकित किया गया है जबकि भौतिक सत्यापन के दौरान 18 लीटर का ही पाया गया। 22 लीटर का कुकर 7275 रुपये का दिया गया, इसकी ऑनलाइन कीमत 6389 रुपये है। 12 लीटर कुकर जो 3500 रुपये का दिया गया है, इसकी ऑनलाइन कीमत 2700 रुपये है।
इलेक्ट्राॅनिक केतली 1100 रुपये में दी गई है। जिसकी ऑनलाइन एमआरपी 928 रुपये है। 3 बर्नर गैस चूल्हा जो 3000 रुपये के दिए गए हैं, इसकी ऑनलाइन कीमत 2850 रुपये है। साथ ही 3 बर्नर की जगह 2 बर्नर गैस चूल्हा दिया गया है।
सीओ सिटी विक्रांत द्विवेदी ने बताया कि फिरोजाबाद के व्यापारी से कुछ बर्तन आदि सामान मंगाया गया था, लेकिन इसकी कीमत व गुणवत्ता आदि में अंतर है। इसे लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link