[ad_1]
सीओ सदर अर्चना सिंह ने बताया कि युवतियां शादीशुदा हैं। एक युवती ने बाकी का संपर्क होटल संचालक से कराया था। पूछताछ में युवतियों ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। वह घर से काम के बहाने निकलती थीं। देह व्यापार करती थीं।
होटल में आने वाले ग्राहक से एक हजार रुपये तय होते थे। 500 रुपये युवती को मिलते थे, जबकि 500 रुपये संचालक अपने पास रखता था। घंटे के हिसाब से बुकिंग होती थी। संचालक श्याम कई साल से होटल चला रहा है। बेसमेंट में दुकान हैं।
इनको किराये पर उठा रखा है। ग्राहकों की आगंतुक रजिस्टर में एंट्री नहीं होती थी। रुपयों के लालच में संचालक यह काम करा रहा था।
ताजनगरी के कई और होटल होंगे चिह्नित
ताजनगरी में देह व्यापार पकड़े जाने का यह पहला मामला नहीं है। एक बार फिर पुलिस ने होटल में यह पकड़ा है। इस पर पुलिस अधिकारियों ने होटल चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। गली और मोहल्लों में होटल खुले हैं। इनको पुलिस चेक करेगी।
[ad_2]
Source link