[ad_1]
Police encounter with miscreants in Agra
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा की आवास विकास कॉलोनी में चोरी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए एसएन अस्पताल में भेजा गया है।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि आवास विकास के सेक्टर तीन पानी की टंकी के पास बाइक सवार तीन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी। घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार देकर एसएन मेडिकल कॉलेज रवाना किया गया।
घायल राजेश निवासी नगला नंदा, धनौली, मलपुरा, दो साथी सोनू और लाल उर्फ सुभाष निवासी धनौली पकड़े गए। पुलिस ने बदमाशों से तमंचा एक कारतूस एक खोखा और मोबाइल बरामद किया है। घटना में प्रयुक्त औजार आदि भी बरामद किए गएहैं। आरोपी से बरामद मोबाइल से घटना के बाद भी आरोपी व्हाट्सएप कॉल व मैसेज से पीड़ित परिवार को धमकियां दे रहे थे।
[ad_2]
Source link