[ad_1]
up police
– फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा के थाना जैंत की पुलिस ने रविवार को डेढ़ माह पहले जिला सहकारी बैंक (डीसीबी) चौमुहां से दिनदहाड़े हुई 10 लाख रुपये की चोरी का खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोर के पास से 9 लाख रुपये बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने एक लाख रुपये ब्रांडेड कपड़े व अन्य सामान खरीदने में खर्च कर डाले।
सीसीटीवी में कैद हुआ था चोर
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि 8 सितंबर को डीसीबी चौमुंहा के कैशियर के काउंटर से दिनदहाड़े 10 लाख रुपये चोरी हो गए थे। शाखा प्रबंधक वरुण कटियार ने इस संबंध में जैंत थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी अभिषेक यादव ने सीसीटीवी में कैद हुए चोर की तलाश में जैंत पुलिस समेत 5 टीम खुलासे के लिए लगाई थीं। एसपी सिटी ने बताया कि जैंत थाना प्रभारी अरुण पंवार और एसआई सोनू सिंह ने शातिर चोर को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पकड़ा गया प्रशांत उर्फ गिलकी निवासी कडिया सासी, बोड़ा राजगढ़ (मध्य-प्रदेश) है। इसके कब्जे से करीब 9 लाख रुपये ही बरामद हुए हैं।
ये भी पढ़ें – दिवाली की सुबह बड़ा हादसा: कासगंज में गैस सिलेंडर फटा, दो मंजिला मकान गिरा, युवक की मौत, तीन की हालत गंभीर
एक पखवाड़े में बरामद कर ली थी रकम
जैंत पुलिस ने चोरी हुई धनराशि बरामद करने में देर तो नहीं लगाई, पर चोर को पकड़ने में पुलिस को एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा। वारदात के एक पखवाड़े के अंदर ही जैंत पुलिस ने 9 लाख रुपये बरामद कर लिए थे। पुलिस को शातिर चोर को पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सीओ सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि एक लाख रुपये शातिर चोर ने खर्च कर लिए हैं।
[ad_2]
Source link