[ad_1]
आरोपी लुटेरा व लुटेरी प्रेमिका का सांकेतिक फोटो
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
फिरोजाबाद में औरैया के ज्वेलर्स के साथ हुई लूट का उत्तर पुलिस ने खुलासा कर दिया। ज्वेलर्स को लुटवाने के लिए उसकी रैकी प्रेमिका ने की थी। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर जेल भेज दिया। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
औरैया के विधूना क्षेत्र के मोहल्ला लोहा मंडी निवासी दीपक वर्मा सोने चांदी के आभूषणों का कारोबार है। दीपक वर्मा के प्रेम संबंध मोहल्ला तिलक नगर विधूना की रहने वाली सोनी से थे। दोनों की फोन पर बात होती थी। थानाध्यक्ष उत्तर नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सोनी ज्वेलर्स को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उनकी रैकी करती है। इसके बाद उनके साथ लूट की योजना भा बनाती है। सोनी ने दीपक वर्मा को प्यार में फंसाने के साथ ही उसकी रैकी की थी।
बाईपास पर की लूट
दीपक नौ नवंबर को आगरा से चांदी के आभूषण लेने को बाइक से आया। यह बात सोनी ने पति हिमांशू को बताई थी। लूट की घटना को अंजाम देने के लिए हिमांशू अपनी पत्नी सोनी और अन्य साथियों के साथ बाइकों से दीपक का पीछा कर आगरा आया था। वापस लौटते समय हिमाशूं और उसके साथियों ने फिरोजाबाद के बाईपास स्थित शिवा होटल के पास नौ नंवबर को लूट लिया था। इसका मुकदमा उत्तर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दर्ज किया था।
ये भी पढ़ें – Agra: क्रिप्टो करेंसी में मुनाफे का झांसा देकर व्यापारी से 20 लाख रुपये की ठगी, तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
आरोपी भेजा जेल
थानाध्यक्ष उत्तर नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी को रैपुरा चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी के पास से तीन हजार रुपये और एक बाइक बरामद की है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link