[ad_1]
पुलिस आयुक्त के साथ तीनों उपायुक्त
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा कमिश्नरेट के नगर, पश्चिमी और पूर्वी जोन में तैनात पुलिस उपायुक्त के कंधे पर पदोन्नति होने पर पुलिस आयुक्त (पुलिस कमिश्नर) डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने स्टार लगाए। उन्हें शुभकामनाएं भी दीं। वर्ष 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी विकास कुमार आगरा कमिश्नरेट के नगर जोन, सत्यजीत गुप्ता पश्चिमी जोन और सोमेंद्र मीणा पूर्वी जोन में उपायुक्त (डीसीपी) बनाए गए हैं।
तीनों की अपर पुलिस अधीक्षक से पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नति हुई है। तीनों अधिकारियों के कंधे पर सोमवार को पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने स्टार लगाए। इसके साथ ही आरक्षी से मुख्य आरक्षी के पद पर पदोन्नत होने पर रोहित शाक्य, अजीत सिंह और भोला यादव को रैंक प्रतीक लगाकर शुभकामनाएं दीं। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सैंया और बासौनी में अफसरों की तैनाती
सैंया सर्किल के एसीपी पियूष कांत राय और बासौनी सर्किल के एसीपी आनंद पांडेय बनाए गए हैं। बासौनी सर्किल में बासौनी, निबोहरा और खेड़ा राठौर थाने आएंगे। उम्मीद है कि नए साल से पहले पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त और उपायुक्त जोन की कोर्ट भी जल्द शुरू हो जाएंगी।
पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि सैंया एसीपी का कार्यालय तेहरा में पंचायती भवन में बनाया गया है, जबकि बासौनी एसीपी का कार्यालय खेड़ा राठौर मार्ग स्थित चैरिटेबल हॉस्पिटल परिसर में बना है। दोनों कार्यालयों के लिए जमीन चिह्नित की जा रही है। जहां पर स्थायी कार्यालय बनाया जा सके।
[ad_2]
Source link