[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के संजय प्लेस स्थित एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के एटीएम को शुक्रवार रात को तोड़ने की कोशिश की जा रही थी। बैंक के कंट्रोल रूम को पता चल गया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना शुक्रवार रात तकरीबन 2:30 बजे की है। एयू स्माल फाइनेंस बैंक का एटीएम संजय प्लेस में आईसीआईसीआई बैंक के पास है। एटीएम में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। ऑनलाइन रिकॉर्डिंग को सुरक्षा कर्मी देखते हैं। रात में लोहे की सरिया लेकर एक युवक आया। इसके बाद एटीएम को तोड़ने की कोशिश करने लगा।
पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
बैंक से सूचना थाना पुलिस को दी गई। इस पर सिपाही शुभम पहुंच गए। आरोपी को पकड़ लिया। थाना हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार का कहना है कि आरोपी रवि कुमार है। वह जीवनी मंडी का रहने वाला है। उसके खिलाफ चोरी के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया। उसे जेल भेजा गया है।
[ad_2]
Source link