[ad_1]
पुलिस ने जब्त कीं ट्रैक्टर-ट्रॉली
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र में पुलिस ने ग्वालियर हाईवे पर गुरुवार की सुबह चेकिंग के दौरान रेत से लदी पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भाग गए। बताया जा रहा है कि ट्रॉलियों में भरी रेत अवैध खनन कर ले जाई जा रही थी।
गुरुवार सुबह तकरीबन 6:00 ककुआ चौकी प्रभारी अमित कुमार पुलिस के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच सैयां की ओर से आगरा की तरफ ट्रैक्टर-ट्रॉली आ रहे थे। पुलिस ने वाहनों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने ट्रैक्टर नहीं रोके। पुलिस ने उनका पीछा किया।
पुलिस ने पीछा कर पकड़े वाहन
पुलिस ने पीछा कर इटौरा स्थित सतविन फार्म हाउस के नजदीक पांच ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ लिया। हालांकि चालक फरार हो गए। ट्रॉलियों में चंबल की रेत भरी हुई है। चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया है कि उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
अवैध खनन के खिलाफ चल रहा अभियान
आगरा में अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस लगातार विशेष अभियान चला रही है, जिसके तहत खनन माफिया पर कार्रवाई चल रही है। थाना इरादत नगर के कुर्रा क्षेत्र में कुछ समय पहले पुलिस और खनन माफिया के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक ट्रैक्टर चालक को गोली लगी थी।
[ad_2]
Source link