[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा की सैंया पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोहनपुर की पुलिया से तिरपाल से ढके कैंटर में 20 मवेशियों को बरामद किया है। तीन कथित पशु तस्कर भी पकड़े गए हैं, जबकि चालक और दो अन्य लोग चकमा देकर भाग निकले। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की रात सैंया-इरादतनगर मार्ग पर मोहनपुर की पुलिया के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी इरादतनगर की ओर से आ रहे कैंटर को पुलिस ने रोका। पुलिस को देखते ही कैंटर चालक व दो अन्य लोग कूद कर भाग निकले। जबकि तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। तिरपाल उठाने पर कैंटर में 20 मवेशी मिले।
प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि कैंटर में 6 लोग मौजूद थे, जो कि मवेशियों को लेकर कर्नाटक जा रहे थे। पुलिस ने कैंटर में मौजूद तीन आरोपियों जावेद निवासी मोहल्ला व्यापारियन थाना ठिढोर जिला मेरठ, जुनैद निवासी दाह, थाना दोहार, बागपत, दीपक निवासी मोहल्लापुर थाना सिरसागंज, फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया है। तीन आरोपी उत्तम सिंह निवासी टिकैत थाना सादाबाद, हाथरस ,रविकुमार शाक्य निवासी सुहागनगर, फिरोजाबाद, प्रमोद अग्रवाल निवासी ट्रांसपोर्ट नगर शाहदरा चुंगी आगरा भाग निकले। पुलिस ने मवेशियों को गोशाला चीत, खेरागढ़ में भेज दिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
मवेशियों के अवशेष के साथ पकड़े दो युवक
कस्बा मिढ़ाकुर में हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने गांव सहारा के पास स्कूटी पर मांस लेकर जा रहे युवक को पकड़ा। दूसरा व्यक्ति शाहगंज में पकड़ा गया। मामले की तहरीर भी थाने में दी है। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से मवेशियों की कटान की शिकायतें मिल रही है। उन्होंने बताया कि घटना की तहरीर दी गई है। पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। थाना प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया है कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। इस मौके पर अवतार सिंह गिल, बृजेश भदौरिया, कुलवंत सिंह, अनिल बाबा, मनीष पंडित, विशाल, नितेश कुशवाहा, विपिन राठौर आदि रहे।
[ad_2]
Source link