[ad_1]
सड़क किनारे खाई में पलटी पुलिस की गाड़ी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
एटा के कोतवाली देहात क्षेत्र में बुधवार की सुबह पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई पलट गई। इससे गाड़ी में सवार दो पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड जवान घायल हो गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि हादसा गाड़ी चालक को नींद की झपकी आने के कारण हुआ।
कोतवाली देहात क्षेत्र के पुलिसकर्मी मंगलवार रात को गश्त पर थे। ड्यूटी के बाद बुधवार की सुबह पुलिसकर्मी थाने जा रहे थे। मोबाइल पुलिस की गाड़ी को एतराम खान चला रहे थे। जबकि इसमें कांस्टेबल हरेंद्र सिंह और होमगार्ड जवान विजय सिंह बैठे हुए थे।
कासगंज रोड से थाना कोतवाली नगर जाते समय चालक को झपकी लग गई, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में दोनों पुलिसकर्मी और होमगार्ड जवान घायल हो गया। तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं क्षतिग्रस्त गाड़ी को क्रेन से उठवाकर थाने पहुंचाया गया।
[ad_2]
Source link