[ad_1]
Loot demo
– फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
विस्तार
कासगंज में अपने मायके जा रही महिला से शहर में कार सवार बदमाशों ने लूटपाट की थी। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। बदमाशों के एटा में होने की सूचना पर जनपद पुलिस की एक टीम ने एटा में डेरा डाल दिया है।
यहां की है घटना
बुधवार को अलीगढ़ जनपद के छर्रा कस्बा निवासी महिला दो बच्चों के साथ अपने मायके सोरोंजी क्षेत्र के गांव खैरपुर जा रही थी। शहर में सकुर्लर रोड स्थित चामुंडा मंदिर के निकट वाहन के इंतजार में खड़ी महिला को कार सवारों ने गोरहा छोड़ने की कहकर कार में बैठा लिया था। इसके बाद उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर उससे आभूषण, नकदी और मोबाइल लूट लिया।
ये भी पढ़ें – Lumpy Virus: आगरा के शमशाबाद में लंपी वायरस का प्रकोप, 10 दिन में 50 गायों के मरने का दावा
दर्ज कराई थी लूट की रिपोर्ट
महिला को सोरों रोड स्थित बचपन प्ले स्कूल के पास छोड़कर चले गए थे। इस मामले में महिला ने लूट की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज के आधार पर पुलिस कार सवार आरोपियों की तलाश कर रही थी।
ये भी पढ़ें – Agra: एक्सप्रेसवे के किनारे पेड़ से लटका मिला राजमिस्त्री का शव, परिजन बोले- कर्ज से था परेशान
बदमाशों की मुखबिर से मिली सूचना
मुखबिर की सूचना के आधार पर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस एटा में डेरा डाले हुए है। स्थानीय पुलिस की भी मदद ली जा रही है। थाना प्रभारी सिद्धार्थ तोमर ने बताया मुखबिर की सूचना के आधार पर एक टीम बनाकर एटा रवाना की गई है। जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें – पुलिस की छवि पर सवाल: नशे में धुत सिपाही ने सड़क पर किया हंगामा, दूसरे मामले में पर्यटक को धमकाया
[ad_2]
Source link