[ad_1]
ड्रोन से निगरानी (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला।
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के एत्मादपुर के गांव धौर्रा और नगला खरगा में आतिशबाजी के गोदामों पर पुलिस प्रशासन की टीम ड्रोन कैमरों से नजर रख रही है। पुलिस ने कई मीटर तक ड्रोन चलाया गया। मगर, पुलिस को कहीं कोई आतिशबाजी का गोदाम नहीं मिला।
पुलिस प्रशासन की टीम ने बीते दिन लाइसेंस धारकों के गोदाम पर छापा मारकर सील लगा दी थी। बृहस्पतिवार को भी पुलिस पहुंची। खेतों के साथ घरों की तलाशी ली गई। शाम को अवैध पटाखा गोदामों को ड्रोन कैमरा चलाकर देखा गया। मगर, कोई गोदाम नहीं मिला। नायब तहसीलदार अजय कुमार और एसएचओ सर्वेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ धौर्रा व नगला खरगा में खेतो में ड्रोन कैमरा चलवाकर अवैध गोदाम की चेकिंग की।
नहीं दी है पटाखे बनाने की अनुमति
वहीं प्रशिक्षु सीओ सैयद अरीब अहमद ने बताया कि दोनों गावों में किसी को पटाखे बनाने की अनुमति नहीं दी है। अगर, कोई पटाखे बनाते मिला तो कार्रवाई की जाएगी। सर्च ऑपरेशन चलाकर लगातार पुलिस टीम घरों की तलाशी ले रही है। ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी। दोनों गावो में कही भी पटाखे नही बनने दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें – Agra: 13 साल में 36 लोगों की जान ले चुके हैं खरगा और धौर्रा के पटाखे, दिवाली पर फिर शुरू हुआ मौत का कारोबार
शाहगंज में आतिशबाज के घर में हुआ था धमाका
अक्तूबर 2020 में शाहगंज के आजमपाड़ा में आतिशबाज चमन मंसूरी के घर में आतिशबाजी में धमाका हुआ था। इस घटना में घर की छत उड़ गई थी। चार लोगों की मौत हुई थी। धमाके की आवाज कई मीटर दूर तक सुनी गई थी। आसपास के लोग हिल गए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। अवैध भंडारण के मामले में आरोपी को जेल भेजा था।
[ad_2]
Source link