[ad_1]
गैंगस्टर की 34 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति की गई कुर्क
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की है। आरोपी आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहता है, जो कि गैंग का लीडर है। पुलिस ने इसके खिलाफ मजिस्ट्रेट के आदेश पर कार्रवाई की। इसकी 34 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति को कुर्क किया गया है।
कार्रवाई शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद रोड एवं बोझिया में की गई। एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस टीम मौक पर पहुंची। इसके बाद कार्रवाई की गई। गैंग लीडर निवासी फिरोजाबाद जिले के फरिहा थाना क्षेत्र के अजायपुर गांव निवासी धर्मेंद्र उर्फ डीके गैंग लीडर है। यह वर्तमान में लक्ष्मीनगर बोझिया में रहता है।
पुलिस ने इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसकी लगभग 34.15 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति कुर्क करके जब्त की है। जब्त की गई संपत्ति में एक खेत मुस्तफाबाद 0.405 हेक्टेयर एवं एक अन्य खेत मुस्तफाबाद का शामिल है। इस दौरान इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link