[ad_1]
अंग्रेजी शराब। सांकेतिक चित्र
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में थाना कुर्रा पुलिस ने शनिवार की रात एक ट्रैक्टर में गुड़ के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही गैर प्रांत की शराब पकड़ी। तीन तस्करों को भी पकड़ा गया। रविवार को एसपी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब छह लाख रुपये हैं। तस्करों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।
एसपी विनोद कुमार ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर गैर प्रांत की शराब पकडे़ जाने की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। बताया कि थानाध्यक्ष दिनेश कुमार शनिवार की रात क्षेत्र में तखरऊ पुल पर चेकिंग कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि सर्विस रोड की ओर से आ रहे एक ट्रैक्टर में गैर प्रांत की शराब तस्करी कर लखनऊ ले जाई जा रही है।
यह भी पढ़ेंः- UP: साहब पत्नी दिला दीजिए… ठंड में परेशानी होती है, अजीबोगरीब तहरीर लेकर थाने पहुंचा युवक; बना चर्चा का विषय
इस सूचना पर थानाध्यक्ष ने टीम के साथ सघनता के साथ चेकिंग शुरू कर दी। संदिग्ध ट्रैक्टर को रोका तो चालक और दो अन्य लोग भागने लगे। जिन्हें पुलिसकर्मियों ने हिरासत में ले लिया। ट्रैक्टर में देखा तो गुड़ लदा हुआ था। जब गुड़ को हटाकर नीचे देखा तो उसमें गैर प्रांत की शराब की पेटियां लदी थीं।
यह भी पढ़ेंः- नए वर्ष के स्वागत को तैयार ताजनगरी: गुलजार होंगी सड़क किनारे की चौपाटियां, जायके के साथ रशियन डांस का आनंद
पूछताछ करने पर तस्करों ने अपने नाम संजू यादव निवासी डगरुआ बिहार हाल निवासी गांव गोमाना हरियाणा, सवित सिंह निवासी गांव पुठ्ठी सोनीपत हरियाणा और आकाश निवासी ककरोई हरियाणा बताया। एसपी ने बताया कि कुल 98 पेटी गैर प्रांत की बरामद हुईं। जिनकी अनुमानित कीमत करीब छह लाख रुपये है। तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेजा गया।
[ad_2]
Source link