[ad_1]
पुलिस गिरफ्त में लुटेरे
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार को ट्रांसयमुना थाना पुलिस ने रविवार को व्यापारी से लूट करने के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लूट के 71 हजार रुपये, बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस के मुताबिक, धाकरान निवासी व्यापारी 18 मार्च को आलू खरीदने के लिए खंदौली गए थे। मगर उन्हें वहां अच्छा माल नहीं मिला। लौटते समय हाथरस रोड मछली वाली पुलिया के पास बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया। बैग में 76 हजार रुपये थे। पुलिस टीम ने इनको भाटिया पेट्रोल पंप के पास से पकड़ा है।
पकड़े गए आरोपियों में टेढ़ी बगिया निवासी बबलू, करन, खंदौली के नंदलालपुर निवासी जितेंद्र, रफीक, कालिंदी विहार निवासी अमित ठाकुर और सादाबाद के गांव गढ़ी बगदा निवासी हरपाल शामिल हैं। पूछताछ में आरोपी बबलू ने बताया कि वह, करन और अमित दोस्त हैं। पहले वह तीनों मिलकर चोरी करते थे। बाद में अमित ने रफीक से मुलाकात कराई। रफीक के कहने पर ही व्यापारी से लूट की थी।
[ad_2]
Source link