[ad_1]
Kasganj: मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली लगने से घायल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज में सोरोंजी कोतवाली पुलिस ने पशु चोरी के मामले में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर को बुधवार की रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पशु चोर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल को अस्पताल ले जाया गया। उपचार के बाद उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई। इसके पास से पुलिस ने बिना नंबर की बाइक, तमंचा, कारतूस एवं 1600 रुपये की नकदी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि आरोपी रिजवान निवासी बड्डू नगरअक्टूबर माह से फरार चल रहा था। पुलिस टीम इसकी गिरफ्तारी के लिए कोशिश कर रही थी। बुधवार की रात कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर भोजराज अवस्थी, गोरहा से चाड़ी की ओर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। तभी चाड़ी की ओर से एक बाइक सवार आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे बाइक रोकने का इशारा किया।
पुलिस को देखते ही वह पहाड़पुर की ओर भागने लगा। पीछा करने पर पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। इसके बाद वहीं गिर पड़ा। पुलिस ने घेराबंदी करके उसे दबोच लिया। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम रिजवान बताया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ अन्य आपराधिक मामले भी बताए जा रहे हैं।
हिस्ट्रीशीटर पर गोकशी, गैंगस्टर सहित अन्य मामले हैं दर्ज
मुठभेड़ में गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर पर गोकशी, चोरी, गैंगस्टर के मामले दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ छह मामले सदर कोतवाली में दर्ज हैं। जबकि पशु चोरी का एक मामला सोरोंजी कोतवाली में दर्ज है। पुलिस बरामद हुई बिना नंबर की बाइक की भी जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link