[ad_1]
मुठभेड़ के बाद मौके पर मौजूद पुलिस
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने फरार चल रहे गैंगस्टर के आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। फायरिंग के दौरान पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
मगोर्रा थाना पुलिस को सूचना मिली की गैंगस्टर का आरोपी मथुरा-भरतपुर मार्ग स्थित सेहा नहर के पास मौजूद है। पुलिस ने रविवार सुबह करीब 3 बजे मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। आरोपी की ओर से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस ने गैंगस्टर के आरोपी भरतपुर के थाना चिकसाना के गांव बछामदी निवासी परशुराम गिरफ्तार कर किया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसके पास से एक तमंचा, और मोटरसाइकिल सहित तीन कारतूस बरामद किए हैं। परशुराम के खिलाफ थाना मगोर्रा सहित अन्य थानों में पांच मुकदमे दर्ज है।
उसने दो वर्ष पूर्व जाजनपट्टी मार्ग स्थित गांव लोरिहा पट्टी के पास एक कार सवार युवक से मोबाइल और रुपये लूटने की घटना को अंजाम दिया था। थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि गैंगस्टर के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। उसे जेल भेजा जाएगा।
[ad_2]
Source link