[ad_1]
हरीपर्वत पुलिस स्टेशन आगरा
विस्तार
ताजनगरी आगरा के विजय नगर में केमिकल कारोबारी दिलीप गुप्ता की हत्या और लूट में शामिल रहने के आरोपी लोडिंग टेंपो के चालक भोला उर्फ जलालुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है। उसने कासिम के साथ मिलकर लोडिंग टेंपो से रैकी की थी। चार दिन तक रैकी करने के बाद ही लूट की योजना बनाई गई थी।
एसीपी हरीपर्वत आदित्य कुमार ने बताया कि एक अप्रैल की दोपहर को विजय नगर में केमिकल कारोबारी दिलीप गुप्ता की हत्या और लूटपाट के मामले में शामिल रहे चंदपा, हाथरस के जलालुद्दीन को पकड़ा गया। उसने पूछताछ में बताया कि वह कासिम के साथ मिलकर लोडिंग टेंपो से रैकी करने आया था।
जुए और नशे की लत के कारण उस पर काफी कर्ज हो गया था। इसे चुकाने के लिए वह लूट में शामिल हुआ था। उसने सलीम के साथ लूट के दौरान लोडिंग टेंपो से निगरानी की थी। पुलिस ने बताया कि हत्याकांड में राजू कुशवाह को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। अब मुख्य सरगना लोकेश, कासिम, आशू ठाकुर और सालिब की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link