[ad_1]
पीएम मोदी और सीएम योगी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने एवं अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने वाले गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया। इस दौरान आरोपी ने अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा कि साहब, उससे गलती हो गई, मोदी-योगी तो हमारे रहनुमा हैं।
सोशल साइट एक्स पर वायरल वीडियो में एक युवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी कर रहा है। सोमवार शाम वायरल वीडियो को देख बजरंग दल व भाजपाई भड़क गए थे। बजरंग दल के विभाग सह संयोजक राघवेंद्र सिंह धाकरे उर्फ रघू धाकरे निवासी अधैत भवन ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए अभद्र टिप्पणी कर रहे आरोपी शाहिद उर्फ चमन निवासी नगला मस्जिद लाइनपार, टूंडला के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने आरोपी को देर शाम गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने मंगलवार को आरोप पत्र तैयार करते हुए उसे न्यायालय ले जाने लगी तो वह गिड़गिड़ाने लगा। पुलिस के अनुसार उसने कहा कि वह नशे में था, तभी कुछ लोगों ने उसे उकसा दिया था। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री देश के गौरव हैं।
बोला- वह तो हम लोगों के रहनुमा हैं
कहा कि वह तो हर गरीब को मुफ्त में राशन व इलाज दे रह हैं। वह तो हम लोगों के रहनुमा हैं। आगे से कभी ऐसी गलती नहीं होगी। अपनी गलती के लिए वह क्षमा मांगता है। थाना प्रभारी कुलदीप दीक्षित ने बताया कि आरोपी शाहिद उर्फ चमन को सुबह न्यायालय भेजा, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
[ad_2]
Source link