[ad_1]
ताज पूर्वी गेट पर गिरा सीसीटीवी का खंभा
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल के पूर्वी गेट पर बालाजी शोरूम के सामने लगा सीसीटीवी कैमरे का खंभा मंगलवार दोपहर में गिर गया। इसी समय वहां से दो पर्यटक निकल रहे थे। चंद सेकंड के हेर फेर से वह दोनों बाल-बाल बच गए।
198 करोड़ रुपये के ताजगंज प्रोजेक्ट के तहत ताजमहल के पास यलो जोन में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनमें से पूर्वी गेट पर लगा खंभा गिर गया। इस पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। जिस समय खंभा गिरा, उस दौरान दो पर्यटक वहां से निकल रहे थे, जो खंभा गिरते देख बचने के लिए भागे।
पूर्वी गेट के दुकानदारों ने खंभे को उठाकर एक किनारे रखा और आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से यलो जोन में लगाए गए सभी खंभों की जांच की मांग की है। क्षेत्रीय निवासी मो. आदिल ने कहा कि 7 साल पहले लगाए गए खंभे अब देखरेख नहीं होने से गल कर टूट रहे हैं। लोहे के खंभों पर लाइट और सीसीटीवी लगे हैं, इनकी एक बार जांच कर ली जाए।
[ad_2]
Source link