[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में ग्रीन गैस लिमिटेड की ओर से पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की मंगलवार को 3000 से अधिक घरों में आपूर्ति बाधित रही। सुबह 6:30 बजे से गैस बंद हो गई। नाश्ते, दोपहर के खाने से लेकर रात तक का खाना बनाने में दिक्कत हुई। बच्चों के लिए लोग टिफिन नहीं बना पाए। नाश्ता से लेकर खाना बाजार से मंगाना पड़ा। शाम 7:30 बजे आपूर्ति सुचारु हुई।
बालाजीपुरम् के ए, बी, सी, डी ब्लॉक, बालाजी एंक्लेव, शिव विहार कॉलोनी, जोरावर नगर, पुष्पांजलि धाम, अवधपुरी, नीलगिरी, माधव नगर, जवाहरपुरम्, गोविंद वाटिका, विजय विहार, पंचशील कॉलोनी, अद्वितीय नगर, अलबतिया क्षेत्र में पीएनजी की आपूर्ति नहीं हुई। जिन घरों में एलजीपी सिलिंडर या ओवन आदि की व्यवस्था नहीं थी, उन्होंने पड़ोसियों से मदद ली। बड़ी संख्या में लोगों ने बाजार से नाश्ता और खाना मंगाया। लोग ग्रीन गैस लिमिटेड के कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर रहे थे। संपर्क नहीं हो पा रहा था। सही जानकारी नहीं मिल पा रही थी।
ग्रीन गैस लिमिटेड के मीडिया समन्वयक विनय भारद्वाज ने बताया कि किसी निजी कंपनी की खुदाई में मारुति एस्टेट के पास 125 मिलीमीटर की पाइपलाइन कई जगह से कट गई। उसके समानांतर दूसरी पाइपलाइन डाली जा रही है। बारिश अधिक होने से काम प्रभावित हुआ। शाम 7:30 बजे आपूर्ति बहाल कर दी गई।
बिना लंच दिए बच्चों को स्कूल भेजा
सुबह 6:30 बजे रसोई में गई तो पीएनजी की आपूर्ति बंद थी। बच्चों को लंच दिए बिना स्कूल भेजा। बाजार से खाना मंगाया। -गीता उप्रेती, जवाहरपुरम्, फेज-1
मेसेज भेजकर देनी चाहिए जानकारी
पड़ोसी से ओवन मांगकर खाना बनाया। कंपनी का कस्टमर केयर नंबर नहीं लगता। आपूर्ति बाधित होने पर मेसेज भेजना चाहिए। – ऊषा सरकार, मारुति एस्टेट
एक माह में 4 बार परेशानी झेलनी पड़ी
एक माह में 4 बार परेशानी झेलनी पड़ी है। पहले 25 अगस्त, इसके बाद 5 सितंबर, फिर 12 सितंबर को पीएनजी की आपूर्ति बाधित रही। – पूजा धाकड़, गोविंद वाटिका, अलबतिया
[ad_2]
Source link