[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Wed, 31 May 2023 07:33:28 (IST)
ग्रीन गैस लिमिटेड की पाइप्ड नैचुरल गैस (पीएनजी) लाइन टूटने से आवास विकास सेक्टर सात और आसपास के क्षेत्र में आपूर्ति बाधित हो गई. इस कारण 300 घरों की आपूर्ति बाधित हो गई और लोगों को रात का खाना बनाने के लिए वैकल्पिक इंतजाम करने पड़े.
आगरा(ब्यूरो)। ग्रीन गैस लिमिटेड की पाइप्ड नैचुरल गैस (पीएनजी) लाइन टूटने से आवास विकास सेक्टर सात और आसपास के क्षेत्र में आपूर्ति बाधित हो गई। इस कारण 300 घरों की आपूर्ति बाधित हो गई और लोगों को रात का खाना बनाने के लिए वैकल्पिक इंतजाम करने पड़े।
चाय बनाने पहुंची, तो गैस नहीं आ रही थी
आवास विकास के सेक्टर सात में टेलीफोन कंपनी की लाइन डालने का कार्य मंगलवार को चल रहा था। दोपहर साढ़े तीन बजे लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद भी ग्रीन गैस को सूचना नहीं दी गई। पाइप में मौजूद गैसे के खत्म होने पर शाम पांच बजे के बाद जब महिलाएं रसोई में पहुंची तो पता चला कि आपूर्ति बाधित है। आसपास पता किया गया, जिसके बाद ग्रीन गैस को सूचना दी गई। टीम ने मौके पर पहुंच वॉल्व बंद कर मरम्मत शुरू कर दी। रात 10 बजे के बाद आपूर्ति सुचारू हुई, लेकिन अधिकांश लोगों को बाजार से खाना मंगाना पड़ा तो कुछ ने इंडक्शन सहित अन्य संसाधनों का प्रयोग किया। क्षेत्रीय निवासी रश्मि ङ्क्षसह ने बताया कि शाम की चाय बनाने रसोई में पहुंची तो गैस नहीं आ रही थी।
सभी काम इंडक्शन पर किए
आसपास जानकारी की तो पता चला रात तक आएगी। इसके बाद सभी काम इंडक्शन पर किए, जिसमें अधिक समय बर्बाद होता है। विनीता शर्मा ने बताया कि गैस नहीं आने के कारण शाम की चाय नहीं बन सकी। वहीं रात को खाना रेस्टोरेंट से मंगाना पड़ा। ग्रीन गैस लिमिटेड के मीडिया समन्वयक विनय भारद्वाज ने बताया कि रात 10 बजे आपूर्ति सुचारू करा दी गई। एयरटेल कंपनी ने बिना किसी पूर्व सूचना के कार्य किया, जिस कारण उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ा। कंपनी से आग्रह है कि सूचना देने के बाद कार्य करें, जिससे इस तरह की मुश्किल से बचा जा सके।
[ad_2]
Source link