[ad_1]
कासगंज। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 42.89 करोड़ की लागत से सड़कों के निर्माण का पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल लोकार्पण किया। स्थानीय स्तर पर डीएस इंटर कॉलेज हरनाथपुर गोरहा पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान सांसद राजवीर सिंह ने शिलापट्टिकाओं का अनावरण किया। बताया जिले में कुल 64.150 किमी लंबे सडक़ का निर्माण कराया गया है। इस लोकार्पण कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, सदर विधायक देवेंद्र राजपूत, विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
सांसद राजवीर सिंह ने बताया कि जिले में 8 पैकेजों में 64.150 करोड़ किलोमीटर सडक़ का निर्माण किया गया है। जिसका लोकार्पण पीएम के द्वारा वर्चुअल रूप से किया गया है। उन्होंने कहा कि पीएम विकास कार्यों को लेकर लगातार कार्य कर रहे हैं। इससे आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को रिकॉर्ड बहुमत प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा कि जिले में विकास के काफी कार्य कराए हैं। सदर विधायक देवेंद्र राजपूत एवं अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा ने कहा कि सडक़ों के निर्माण से काफी लाभ लोगों को मिलेगा। जिससे आवागमन में सुविधाएं होंगी। कार्यक्रम के दौरान बॉबी कश्यप, डीएस लोधी, ब्लॉक प्रमुख यशवीर सिंह, रामनिवास राजपूत सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे। इस मौके पर पीएम सडक़ विकास अभिकरण एवं ग्राम विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
इन सड़कों का हुआ लोकार्पण
– कासगंज इस्माइलपुर रोड से फाजिलपुर तक।
– सहावर से सिढ़पुरा तक।
– गोरहा से सहावर एलजीसी पटरी तक।
– नगला गुलरिया से अमृतपुर तक।
– अमांपुर सहावर रोड से सिढ़पुरा तक
– बोंदर रोड से नगरिया सहवाजपुर रोड तक।
– रुदायनपुर रोड से सलेमपुर रोड तक।
[ad_2]
Source link