[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 16 Mar 2024 11:58 PM IST
कासगंज। अमृत योजना के द्वितीय चरण में शेष रहे कार्यों को जल निगम द्वारा गति दी जा रही है। 22.15 करोड़ रुपये की लागत से 29 किलोमीटर की पाइपलाइन डाली जाएगी। सात नए नलकूप स्थापित किए जाएंगे। यह कार्य उन्हीं क्षेत्रों में होंगे जहां पहले चरण के कार्य पूर्ण होने से छूट गए हैं।नगर क्षेत्र में अमृत योजना के तहत करीब दो वर्ष पूर्व पांच जोन में विभिन्न कार्य हुए हैं। जल निगम ने 68 किलोमीटर पाइपलाइन डलवाई। चार ओवरहेड टैंक स्थापित कराए। 13 नए नलकूप भी बनवाए गए। कार्य समाप्ति के बाद जल निगम ने नगर पालिका को हस्तांतरण भी कर दिया। इसके बाद द्वितीय चरण में नई प्रक्रिया शुरू हो रही है। जिन क्षेत्रों में कार्य शेष रह गए हैं उनमें 22.15 करोड़ रुपये की धनराशि से जल निगम द्वारा कार्य कराए जा रहे हैं। जिनमें 29 किलोमीटर पाइपलाइन डाली जाएगी। सात नए नलकूप स्थापित होंगे। लक्ष्मीगंज सूत की मंडी, प्रभुपार्क, नदरई गेट, माधोपुरी, स्टेट बैंक कॉलोनी, सहित पीरछल्ला, दुर्गा कॉलोनी, पुरानी चक्की, गली बाबूराम, गली चपाती, मोहल्ला हुल्का सहित अन्य क्षेत्रों में भी कार्रवाई की जाएगी। द्वितीय चरण में योजना के तहत 24 घंटे हर घर जल पहुंचाने का जल निगम का उद्देश्य है।
[ad_2]
Source link