[ad_1]
पाइल्स
– फोटो : amar ujala
विस्तार
आज के दौर में हर एक व्यक्ति को बीमारियों से बचकर रहना पड़ता है, लेकिन कई बीमारियां ऐसी भी हैं जो उम्र के किसी न किसी पड़ाव पर हो ही जाती हैं। इसी में से एक बीमारी है बवासीर। लगभग 60 प्रतिशत लोगों को ये बीमारी कभी न कभी हो ही जाती है। चिकित्सक बताते हैं कि मोमोज, बर्गर, पेटीज, चाऊमीन समेत अन्य फास्ट फूड की लत और खराब दिनचर्या से 15-16 साल की उम्र में भी बवासीर का दर्द मिल रहा है। आगरा सर्जंस एसोसिएशन के अध्ययन में 15-22 साल के 31.5 फीसदी मरीजों में बवासीर, फिशर जैसी परेशानी मिली। छोटी उम्र में बीमारी से चिकित्सक चिंतित हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि लत नहीं छोड़ने पर भगंदर-मानसिक विकार का भी खतरा है।
[ad_2]
Source link