[ad_1]
घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाती पुलिस, बिलखते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मजबूरी बताकर जिस नौकर ने कारोबारी दिलीप गुप्ता से नौकरी पाई थी, उसी ने लूट के लिए उनकी हत्या कर दी। मालकिन लता को डराकर अलमारी की चाबी मांगने के लिए दूसरी मंजिल पर पहुंच गया। न डरने और चाबी देने से मना कर देने पर उन पर भी हमलावर हुआ। पर, लता ने हिम्मत नहीं हारी और लगातार शोर मचाकर न केवल अपनी जान बचाई बल्कि बदमाशों को भागने पर मजबूर कर दिया। हालांकि बदमाश नकदी व जेवरात समेट ले गए।
कारोबारी के बेटे सुमित ने पुलिस को बताया कि वारदात में शामिल नौकर लोकेश ताजगंज क्षेत्र का रहने वाला है। 4 साल पहले नौकरी करने आया था। उसने अपनी मजबूरी बताई थी, तब पिता ने दरियादिली दिखाते हुए उसे काम पर रख लिया।
[ad_2]
Source link