[ad_1]
सीवर से निकलता पानी। संवाद
विस्तार
आगरा के नालंदा टाउन कॉलोनी के लोग लंबे समय से सीवरेज और जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। किसी विभाग ने सुनवाई नहीं की है। रविवार को कॉलोनीवासियों ने समस्याओं का हल नहीं होने पर भैंस के सामने बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया।
नालंदा टाउन के निवासियों का कहना है कि आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारी जल निकासी व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इन स्वीकृत कॉलोनियों में सीवरेज की कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण सीवर खुले इलाकों में बह रहा हैं। यहां सीवर की समस्या विकराल है। आगरा विकास प्राधिकरण ने इस क्षेत्र की लगभग सभी स्वीकृत कॉलोनियों से बाहरी विकास शुल्क तो वसूल लिया है, लेकिन इस क्षेत्र के लिए सड़कों और जलनिकासी एवं सीवर लाइन के निर्माण के लिए पहल नहीं की है।
इस मामले पर एनजीटी ने भी एडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया था, लेकिन इसका भी कोई असर नहीं पड़ा है। दो दर्जन कॉलोनियों के लोग इस समस्या से रोजाना जूझ रहे हैं। रविवार को सैकड़ों लोगों ने एडीए अधिकारियों के विरुद्ध भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करने वालों में केके दीक्षित, राजकुमार शर्मा, जेपी चौहान, हितेश शर्मा, अखिलेश शर्मा, शैलेंद्र उपाध्याय, रविंद्र राघव, विनोद शर्मा, देवेंद्र सिंह, स्वदेश त्यागी, जगदीश तोमर आदि शामिल रहे।
[ad_2]
Source link