[ad_1]
ताजमहल के दक्षिणी गेट पर दुकानें
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
सर, त्योहारी सीजन शुरू हुआ है। दो साल की महामारी के बाद पर्यटक अब आ रहे हैं, लेकिन एडीए के नोटिस ने चैन और सुकून छीन लिया है। नोटिस में दी गई 17 अक्तूबर की तारीख बढ़ा दीजिए अन्यथा दीपावली काली हो जाएगी। आयुक्त अमित गुप्ता से यह गुहार ताजगंज संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष नितिन सिंह ने लगाई। वह छावनी के विधायक डॉ. जीएस धर्मेश व ताजगंज के लोगों के साथ सोमवार को दोपहर में आयुक्त से मिलने गए थे। हालांकि आयुक्त ने साफ कह दिया कि इस मामले में वह कोई मदद नहीं कर पाएंगे।
समिति अध्यक्ष नितिन सिंह और ताहिरुद्दीन ताहिर ने बताया कि कोर्ट के आदेश में तारीख का जिक्र नहीं है। एडीए ने 17 अक्तूबर तक कारोबार बंद करने का मनमाना आदेश जारी किया है। दशहरा, बारावफात, दीपावली का त्योहार इसी माह में है। व्यापारी लाखों रुपये का माल स्टॉक कर चुके हैं। ऐसे में जो कार्रवाई की जाए, वह दीपावली के बाद की जाए। इस दौरान समिति सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की तैयारी भी कर लेगी। सोमवार को ताजगंज के लोगों ने याचिका के लिए दिल्ली में अधिवक्ताओं से मुलाकात भी की।
फरवरी तक की बुकिंग हो रही कैंसिल
कोरोना महामारी के बाद इस अक्तूबर से विदेशी पर्यटकों ने ताजमहल का रुख किया है। ताजगंज क्षेत्र के उन होटलों पर अच्छी बुकिंग थीं, जहां से ताजमहल नजर आता है। कम बजट वाले और बैक पैक पर्यटकों के लिए ताजगंज के बजट होटल पहली पसंद रहे हैं। ऐसे में दक्षिणी गेट, पूर्वी गेट और पश्चिमी गेट के होटलों में फरवरी तक की ऑनलाइन बुकिंग हो चुकी थी, पर अब यह कैंसिल हो रही हैं।
[ad_2]
Source link