[ad_1]
आरोपी युवती
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में लुटेरी युवतियों की गैंग की तीन महिला सदस्य खाना खाने के बहाने शादी समारोह में पहुंच गई। इसके बाद एक महिला को अपना निशाना बनाकर गले से सोने की चेन तोड़ ली। इसका लॉकेट जमीन पर गिर गया । लॉकेट के गिरते ही महिला को आभास हो गया। महिला ने गैंग की एक युवती को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।
हाथरस क्षेत्र के सादाबाद नई बस्ती निवासी रामवती पत्नी राजाराम कालिंदी बिहार स्थित एक गार्डन में भतीजे की शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थीं। सोमवार की रात समारोह में रामवती व्यवस्था देखने में व्यस्त थीं। उसी समय तीन लुटेरी युवतियां शादी में आ गईं। उन्होंने रामवती के गले में पड़ी 20 ग्राम सोने की चेन काट ली।
दो महिलाएं फरार
इसके बाद चेन में पड़ा लॉकेट जमीन पर नीचे गिर गया। जिसके चलते रामवती को चेन कटने का आभास हो गया। उसने लॉकेट उठाकर पीछे देखा तो एक युवती भागने लगी। रामवती ने लोगों की मदद से युवती को पकड़ लिया। उसकी दो महिला साथी फरार गईं। महिलाओं ने युवती की पिटाई लगा दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया।
थाना एत्माद्दौला के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर एक महिला नंदनी को जेल भेज दिया गया है। गैंग की अन्य महिला सदस्यों की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link