[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
कासगंज में नगर के विकास के लिए प्रस्तावित महायोजना 2031 को लेकर लगातार लोग विरोध कर रहे हैं। मामो के ग्रामीणों ने सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर ग्रीन बेल्ट से मामो इलाके की जमीन मुक्त कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले ही वह जमीन अधिग्रहण की मार झेल चुके हैं। अब ग्रीन बेल्ट के लिए भूमि रिजर्व होने पर वह अपनी आजीविका कैसे चला पाएंगे।
श्रीकृष्ण ने कहा कि जिला न्यायालय और जिला अस्पताल के लिए मामो के ग्रामीणों की भूमि का पहले ही अधिग्रहण हो चुका है। अब महायोजना में उनके गांव की जमीनों को ग्रीन बेल्ट के लिए चिह्नित किया गया है। ऐसे में सड़क से 30 मीटर तक कोई भी निर्माण नहीं हो सकेगा। ऐसी स्थिति में ग्रामीण कैसे अपनी आजीविका चलाएंगे।
उन्होंने मांग की कि इसे वापस लिया जाए। एसडीएम ने ग्रामीणों से कहा कि उनकी आपत्तियों को पहले सुना जाएगा और आपत्ति निस्तारण के बाद महायोजना स्वीकृत होगी। इस दौरान सोनू, मोहन सिंह, राज बहादुर, विक्रम सिंह, सुनीता देवी, चंद्रकेतु, राजकुमार, विजय कुमार, वीरपाल सिंह, विजय कुमार, रामेश्वर, तेजवीर, कुंवरपाल, ओमवीर, सोन सिंह आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link