[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा के भूतेश्वर मार्ग स्थित पेंटालून शोरूम को तहसील सदर की राजस्व टीम ने सोमवार को स्टांप बकाया मामले में एक बार फिर सील कर दिया। यह कार्रवाई एसडीएम प्रशांत नागर की मौजूदगी में राजस्व टीम ने की। इस दौरान कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही।
भवन खरीद में स्टांप को लेकर लंबे समय से विजय लक्ष्मी शर्मा पत्नी गजेंद्र शर्मा का विवाद है। निबंधक विभाग ने भूतेश्वर रोड स्थित उक्त भवन में 26 लाख से अधिक का बकाया आरोपित करते हुए जमा न होने पर तहसील सदर को आरसी जारी की थी। निर्धारित प्रक्रिया के तहत भुगतान न किए जाने के बाद तहसील सदर ने पेंटालून शोरूम के भवन को सील कर दिया है।
तहसीलदार सदर प्रेमपाल सिंह ने बताया कि पूर्व में भी इस भवन को सील किया जा चुका है। लेकिन विजय लक्ष्मी शर्मा द्वारा भुगतान न करने की स्थिति को देखते हुए एक बार फिर भवन को सील किया गया है। इस दौरान कोतवाली पुलिस और राजस्व टीम मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link