[ad_1]
मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में मरीजों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
एटा जिले में बुखार लगातार बढ़ता जा रहा है। कई मरीजों की इससे मौत भी हो चुकी है। मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। यहां पहुंचने वाला हर चौथा मरीज बुखार पीड़ित है। वायरल, मलेरिया के अलावा डेंगू के लक्षण वाले रोगियों की भरमार है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने 19 लोगों में ही इस बीमारी की पुष्टि की है।
मेडिकल कॉलेज के डॉ. चेतन चौहान व डॉ. कुलदीप ने बताया कि मौसम में आए बदलाव के साथ ही पिछले सप्ताह से बुखार, खांसी व जुकाम के रोगियों की संख्या बड़ी है। सोमवार को मेडिसन विभाग की ओपीडी में 460 मरीजों की संख्या पहुंच गई थी, जबकि मंगलवार को करीब 350 मरीज पहुंचे। बताया कि पहले 20 से 25 बुखार के मरीज प्रतिदिन आते थे। अब सप्ताह भर से 100 से अधिक मरीज आ रहे हैं।
मच्छरों से बचाव जरूरी
डॉ. कुलदीप ने बताया कि सुबह व रात को ठंड होती है और दिन के समय तापमान बढ़ जाता है। ऐसे में ठंडा पानी पीने से तबीयत खराब हो सकती है। इसके अलावा मच्छरों से बचाव भी इस समय बेहद जरूरी है। मलेरिया और डेंगू से बचने के लिए लोगों को मच्छर रोधी उपायों पर अमल करना चाहिए।
ये भी पढ़ें – Monkeys in Firozabad: बंदरों के हमले के कारण छत से गिरा चूड़ी कारोबारी, मौत
निजी अस्पतालों में करा रहे उपचार
जिले में वायरल बुखार तेजी से फैला हुआ है। मेडिकल कॉलेज में 100 के करीब मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं। इसके अलावा शहर से देहात तक निजी चिकित्सकों के क्लीनिक, नर्सिंग होम व अस्पतालों में मरीजों को देखा जा सकता है। वहां मरीजों का आंकड़ा कई गुना अधिक है।
बरतें सावधानी
सीएमओ डॉ. उमेश त्रिपाठी ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण लोग वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं। सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। बुखार की सूचना जिस गांव से आती है। दो से तीन दिन तक गांव में कैंप लगाकर मरीजों की जांच कर दवा वितरित कराई जा रही है।
[ad_2]
Source link