[ad_1]
रिफाइंड ऑयल (सांकेतिक)
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की जांच में पतंजलि ब्रांड का रिफाइंड तेल खराब पाया गया है। इसके नमूने के जांच में अज्ञात रसायन मिला है। इसको सेहत के लिए असुरक्षित बताया गया है।
एफएसडीए के जिला अभिहित अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि बीते साल 30 दिसंबर को खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार पांडेय ने एत्मादपुर के भागूपुर स्थित पतंजलि फूड्स लिमिटेड से रिफाइंड सनफ्लावर ऑयल का नमूना लिया था।
खाद्य कारोबारकर्ता किरावली निवासी सौरभ कुमार लवानिया और निर्माता कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड गांधीधाम कच्छ, गुजरात है। लैब में साबुनीकरण मान की जांच में अज्ञात रसायन मिला है। इसे अधोमानक और असुरक्षित बताया गया है। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link