[ad_1]
ख़बर सुनें
मैनपुरी। प्राणीमात्र के प्रति प्रेम भावना रखने और अहिंसा का पालन करने की शिक्षा देने वाले जैन धर्म के अनुयायियों ने पर्यूषण पर्व के समापन पर क्षमावाणी मनाकर एक दूसरे से उत्तम क्षमा बोलकर जाने अनजाने में हुईं भूलों की क्षमा मांगी।
रविवार को करहल रोड स्थित बड़ा जैन मंदिर में जैन समाज के लोगों ने आपस में गले मिलकर, पैर छूकर और एक दूसरे को उत्तम क्षमाभाव बोलकर क्षमावाणी पर्व मनाया। आपसी विरोध व कटुता को भूलकर लोगों ने क्षमा मांगकर समाज को एकजुटता का संदेश दिया। महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में शामिल हुए। आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में क्षमावाणी पर्व पर श्रीजी का अभिषेक और पूजन किया गया। महावीर जिनालय विसातखाना पर श्रीजी का अभिषेक पूजन एवं पंचामृत अभिषेक किया गया। सुरेश चंद जैन, नरेश जैन, विशाल जैन जॉली, उमेश चंद जैन, प्रकाश चंद जैन दादा, रमेश चंद जैन, गौरव जैन उपवन, सौरभ जैन, आदेश जैन, मुकेश जैन, प्रमोद जैन, सुशील जैन, राजीव जैन, सौरभ जैन, शैलेश मोदी, पुनीत जैन, रेखा जैन, स्वाति जैन, अंजलि जैन, रजनी जैन, रेनू जैन, साधना जैन, नैंसी जैन, सलोनी जैन मौजूद रहे।
मैनपुरी। प्राणीमात्र के प्रति प्रेम भावना रखने और अहिंसा का पालन करने की शिक्षा देने वाले जैन धर्म के अनुयायियों ने पर्यूषण पर्व के समापन पर क्षमावाणी मनाकर एक दूसरे से उत्तम क्षमा बोलकर जाने अनजाने में हुईं भूलों की क्षमा मांगी।
रविवार को करहल रोड स्थित बड़ा जैन मंदिर में जैन समाज के लोगों ने आपस में गले मिलकर, पैर छूकर और एक दूसरे को उत्तम क्षमाभाव बोलकर क्षमावाणी पर्व मनाया। आपसी विरोध व कटुता को भूलकर लोगों ने क्षमा मांगकर समाज को एकजुटता का संदेश दिया। महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में शामिल हुए। आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में क्षमावाणी पर्व पर श्रीजी का अभिषेक और पूजन किया गया। महावीर जिनालय विसातखाना पर श्रीजी का अभिषेक पूजन एवं पंचामृत अभिषेक किया गया। सुरेश चंद जैन, नरेश जैन, विशाल जैन जॉली, उमेश चंद जैन, प्रकाश चंद जैन दादा, रमेश चंद जैन, गौरव जैन उपवन, सौरभ जैन, आदेश जैन, मुकेश जैन, प्रमोद जैन, सुशील जैन, राजीव जैन, सौरभ जैन, शैलेश मोदी, पुनीत जैन, रेखा जैन, स्वाति जैन, अंजलि जैन, रजनी जैन, रेनू जैन, साधना जैन, नैंसी जैन, सलोनी जैन मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link