[ad_1]
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह से लौटते ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्रों को सौगात दी है। अब पार्ट टाइम पीएचडी भी हो सकेगी। राजभवन से इसकी मंजूरी दे दी गई है। इससे कामकाजी लोगों को बड़ी सुविधा हो गई है।
कुलपति प्रो. आशु रानी ने बताया कि लंबे समय से पार्ट टाइम पीएचडी की मांग की जा रही थी। बुधवार को राजभवन से पत्र आया है, जिसमें पार्ट टाइम पीएचडी को मंजूरी दे दी है। इसे 4 साल में पूरा करना होगा। डीन पीएचडी प्रो. विनीता सिंह और डिप्टी डीन प्रो. बीपी सिंह ने कहा कि अगर किसी छात्र की नियमित पीएचडी करते वक्त नौकरी लग जाती है, तो वह पार्ट टाइम स्कॉलरशिप में बदलाव कर पीएचडी को पूरा कर सकते हैं। राजभवन के इस निर्णय से सरकारी नौकरी, मल्टीनेशनल कंपनी के लोग, शिक्षक भी लाभ उठा सकते हैं।
नहीं शुरू की कॉलेजों की ग्रेडिंग
दीक्षांत समारोह से एक दिन पहले ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विश्वविद्यालय पहुंची थीं। उन्होंने विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए परीक्षा-परिणाम में देरी पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने विश्वविद्यालय से संबद्ध 500 कॉलेजों की 48 घंटे में ग्रेडिंग करने के निर्देश दिए थे।
इसमें विश्वविद्यालय में शैक्षणिक मानक पूरे करने वालों को ग्रेड ए, इसमें 50-60 फीसदी मानक वाले कॉलेजों को बी और इससे कम वालों को सी ग्रेड में रखने के निर्देश दिए थे। इनमें सुधार के लिए दो-दो शिक्षकों को एक कॉलेज की जिम्मेदारी तय करने को भी कहा। इस पर अभी कार्य शुरू नहीं किया है। कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि ग्रेडिंग का कार्य शुरू कर रहे हैं। शिक्षक भी तय किए जा रहे हैं।
ऑर्गेनिक तरीके से उगाई ऑयस्टर मशरूम
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग और जैव प्रौद्योगिकी विभाग के छात्रों ने आर्गेनिक तरीके से ऑयस्टर मशरूम उगाई है। ये औषधीय गुण और पोषक तत्वों से भरपूर होती है। इसमें कैलोरी, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन की मात्रा अधिक होती है। इसके खाने से कोलेस्ट्रॉल कम होता है और हृदय रोग की बीमारियों से बचाव होता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। इसमें हर्ष चौहान, उदयवीर सिंह, अंशिका, प्रज्ञा, चेतना, अमन चौधरी, आयुष चौधरी, कृष्णा आदि रहे।
डिग्री पर मेडलधारी का गलत नाम
दीक्षांत समारोह में डिग्री पर नाम की त्रुटि कर दी गई। आरबीएस कॉलेज की एमएससी बॉटनी की छात्रा दिव्याशा पचौरी का नाम गलत दर्ज कर दिया। डिग्री में इनका नाम दिव्यशा पचौरी कर दिया है। डिग्री में नाम गलत लिखने पर छात्रा ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों से शिकायत भी की है। इस पर अधिकारियों ने त्रुटि ठीक कराने की बात कही है।
[ad_2]
Source link