[ad_1]
अभिभावकों में दिखा आक्रोश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में नया सत्र शुरू होने वाला है। अधिकांश विद्यालय अप्रैल के पहले सप्ताह में खुल जाएंगे। अभिभावकों पर किताबे-कॉपियां खरीदने का जोर है। एक-एक कक्षा में 20-20 किताबें लगा दी गई हैं। पुस्तक विक्रेता अधिकतम खुदरा मूल्य पर बेच रहे हैं। दाम दोगुना महंगे हो गए हैं। शनिवार को अभिभावकों ने एक बुक स्टाल पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। कहा कि स्कूल संचालक शासन से मान्यता प्राप्त किताबें क्यों नहीं लगा रहे।
सेंट कॉनरेड्स इंटर काॅलेज के अभिभावकों ने संजय प्लेस में प्रदर्शन किया। प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स अवेयरनेस (टीम पापा) ने नेतृत्व किया। हंगामे के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार ने अभिभावक बनकर एमआरपी पर किताब बेचने पर सवाल किया तो पुस्तक विक्रेता ने कहा कि स्कूल वालों से बात करो।
टीम पापा के दीपक सिंह सरीन का कहना है कि मुख्य विकास अधिकारी को पहले भी शिकायत भेजी जा चुकी है। प्रतिनिधिमंडल सोमवार को फिर मिलेगा। स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें ही लगवाने की मांग की जाएगी। इससे किताबों का खर्च न्यूनतम होगा। हर साल किताब बदलने का झंझट भी खत्म हो जाएगा।
सेट लेने का दबाव
सोनम ने बताया कि कक्षा 3 में प्रेयर सांग की किताब में केवल गानों का क्रम और किताब का आकार बदला है। फिर भी नई किताब लेनी पड़ रही है। विक्रेता सेट में से कुछ भी हटाने पर किताब नहीं देते। मजबूरी में पूरा सेट खरीदना पड़ रहा है। अभिभावक राकेश ने बताया कि कक्षा 3 की किताबों का सेट 8940 रुपये में है। अभिभावक सोनम ने बताया कि कक्षा 5 में पिछले साल 15 किताबों और काॅपियों का सेट 4300 का था। इस साल 20 किताबें और 21 कॉपियां लगाकर सेट को 9080 रुपये कर दिया। विनय बताते हैं कि कक्षा 6 और 8 के लिए सुलेख की किताब लगाई गई है। अब इसकी क्या जरूरत।अभिभावक अंकित अग्रवाल ने बताया कि जो कॉपी बाजार में 40 रुपये की है उसे 80 में बेचा जा रहा है। किताबों के कवर और यूनिट टेस्ट की कॉपी तक अभिभावकों से मंगवाते हैं। ऐसे में बजट गड़बड़ हो गया है।
विभाग कराएगा जांच
नगर शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि किताबों का सेट बहुत महंगा है। अभिभावकों से लिखित शिकायत मांगी गई है। जांच के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई की जाएगी।
परेशान हैं तो यहां करें शिकायत
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गोंड का कहना है कि अभिभावक स्कूलों से संबंधित किसी भी समस्या के लिए अशोक नगर स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय और विजय नगर स्थित नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लिखित शिकायत दे सकते हैं।
[ad_2]
Source link