[ad_1]
डायवर्जन
– फोटो : फाइल
विस्तार
पंचकुइयां-शाहगंज मार्ग बृहस्पतिवार से पांच दिन के लिए बंद होगा। इस मार्ग पर रेलवे अंडरपास की मरम्मत शुरू होगी। इसको देखते हुए यातायात पुलिस ने मार्ग परिवर्तित किया है। वाहनों को पंचकुइयां मार्ग से जीआईसी मैदान, कोठी मीना बाजार और पुलिस लाइन से रूई की मंडी की तरफ निकाला जाएगा।
सहायक पुलिस आयुक्त सैयद अरीब अहमद ने बताया कि शाहगंज-पंचकुइयां मार्ग पर राधा बल्लभ स्कूल के पास रेलवे अंडरपास है। बृहस्पतिवार से अंडरपास पर गार्डर बदलने का कार्य रेलवे की ओर से कराया जाएगा। इसके लिए क्रेन और अन्य उपकरण लाए जा चुके हैं।
इसको देखते हुए यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। पंचकुइयां से किसी भी वाहन को शाहगंज बाजार की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। वाहन जीआईसी मैदान से होते हुए कोठी मीना बाजार, सोरों कटरा, साकेत कालोनी चौराहे से होकर निकलेंगे। इसी के साथ जिन लोगों को रूई की मंडी की तरफ जाना है, वह पुलिस लाइन से होकर निकल सकेंगे। इसी तरह शाहगंज की तरफ से भी पंचकुइयां की ओर किसी वाहन को नहीं आने दिया जाएगा। वाहन सोरों कटरा और रूई की मंडी मार्ग की तरफ से निकले। पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
सिकंदरा पर खराब हुआ ट्रक
सिकंदरा चौराहे पर बुधवार शाम को गुरुद्रारा गुरु का ताल की तरफ से जा रहा ट्रक खराब हो गया। इससे जाम लगने लगा। सूचना पर यातायात पुलिस पहुंची। ट्रक को क्रेन की मदद से हटाया गया। इस कार्य को कराने में पुलिस को तकरीबन 2 घंटे लग गए। इससे हाईवे की एक लेन बाधित रही।
[ad_2]
Source link