[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मैनपरी में एक महिला अधिवक्ता के साथ पीएसी के सिपाही ने शादी का झांसा देकर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने जब विरोध किया तो आरोपी ने अश्लील फोटो, वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज न करने के बाद पीड़ित महिला ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना दन्नाहार क्षेत्र की रहने वाली एक युवती वर्तमान में शहर की एक कॉलोनी स्थित मकान में किराये पर रहती है। उसने बताया कि कुछ समय पहले वह जब एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी, तब फेसबुक पर प्रियांशू पुरोहित की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। प्रियांशू आगरा के तिलपुरा जैतपुर कलां का रहने वाला है।
Etah Double Murder: प्रेमिका और उसके पिता की हत्या करने के बाद बोला प्रेमी- शक में गलती हो गई
बातचीत के दौरान 22 नवंबर 2020 को उसने चैटिंग के दौरान बताया कि वह पीएसी 43वीं वाहिनी एटा में तैनात है। एक जनवरी 2021 को मैनपुरी आने के बाद उसे करहल चौराहा पर मिलने के लिए बुलाया। सहेली के साथ वह मिलने के लिए गई तो शादी का वादा कर उसके साथ कई फोटो खींच लिए।
[ad_2]
Source link