[ad_1]
ख़बर सुनें
मैनपुरी। सोमवार को अधिशासी अभियंता कार्यालय सल्फास लेकर पहुंचे किसान की धमकी सुन कर्मियों में हड़कंप मच गया। किसान का कहना था कि कनेक्शन कटे 13 साल बीत चुके हैं, अब पांच लाख का बिल भेजा गया है। वह कार्यालय में ही जान दे देगा। सूचना पर पहुंची पुलिस किसान को कोतवाली ले गई। समझाने बुझाने के बाद परिजन के साथ घर भेज दिया।
एलाऊ क्षेत्र के गांव किशोरपुर निवासी वृद्ध किसान रघुवंशी विद्युत विभाग द्वारा भेजे गए पांच लाख के बिल के संबंध में करहल रोड स्थित अधिशासी अभियंता द्वितीय के कार्यालय में चक्कर काट रहे हैं। वह काफी परेशान हो गए तो सोमवार को जेब में सल्फास रखकर वह कार्यालय में पहुंच गए। कर्मियों से कह दिया कि अगर उनकी समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो वह साथ लाई सल्फास खाकर जान दे देंगे। किसान द्वारा खुदकुशी की धमकी सुनते ही कर्मियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद चौकी इंचार्ज करहल गेट रवि कुमार मौके पर पहुंच गए। वृद्ध के पास मौजूद सल्फास को कब्जा में ले लिया और किसान को कोतवाली लेकर आए।
सिंचाई को लिया था कनेक्शन
किसान रघुवंशी ने बताया कि वर्ष 2007 में उन्होंने सिंचाई के लिए कनेक्शन कराया था। दो साल तक बिल अदा करते रहे, नलकूप का कनेक्शन 2009 में बंद हो गया। इसके बाद अब कुछ दिन पहले विभाग द्वारा पांच लाख रुपया का बिल भेज दिया गया। कई बार विभाग के अधिकारियों के चक्कर लगाए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सोमवार को वह खुदकुशी करने के इरादे से कार्यालय पहुंचे थे, अब या तो निस्तारण होगा नहीं तो वह अपनी जान दे देंगे।
वर्जन
चौकी इंचार्ज ने किसान को काफी समझाया, लेकिन किसान के शांत होने के बाद उन्हें परिजन के सुपुर्द कर दिया। विद्युत निगम के अधिकारियों से भी समस्या का समाधान करने के लिए कहा गया है।
– विक्रम सिंह, कोतवाल।
मैनपुरी। सोमवार को अधिशासी अभियंता कार्यालय सल्फास लेकर पहुंचे किसान की धमकी सुन कर्मियों में हड़कंप मच गया। किसान का कहना था कि कनेक्शन कटे 13 साल बीत चुके हैं, अब पांच लाख का बिल भेजा गया है। वह कार्यालय में ही जान दे देगा। सूचना पर पहुंची पुलिस किसान को कोतवाली ले गई। समझाने बुझाने के बाद परिजन के साथ घर भेज दिया।
एलाऊ क्षेत्र के गांव किशोरपुर निवासी वृद्ध किसान रघुवंशी विद्युत विभाग द्वारा भेजे गए पांच लाख के बिल के संबंध में करहल रोड स्थित अधिशासी अभियंता द्वितीय के कार्यालय में चक्कर काट रहे हैं। वह काफी परेशान हो गए तो सोमवार को जेब में सल्फास रखकर वह कार्यालय में पहुंच गए। कर्मियों से कह दिया कि अगर उनकी समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो वह साथ लाई सल्फास खाकर जान दे देंगे। किसान द्वारा खुदकुशी की धमकी सुनते ही कर्मियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद चौकी इंचार्ज करहल गेट रवि कुमार मौके पर पहुंच गए। वृद्ध के पास मौजूद सल्फास को कब्जा में ले लिया और किसान को कोतवाली लेकर आए।
सिंचाई को लिया था कनेक्शन
किसान रघुवंशी ने बताया कि वर्ष 2007 में उन्होंने सिंचाई के लिए कनेक्शन कराया था। दो साल तक बिल अदा करते रहे, नलकूप का कनेक्शन 2009 में बंद हो गया। इसके बाद अब कुछ दिन पहले विभाग द्वारा पांच लाख रुपया का बिल भेज दिया गया। कई बार विभाग के अधिकारियों के चक्कर लगाए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सोमवार को वह खुदकुशी करने के इरादे से कार्यालय पहुंचे थे, अब या तो निस्तारण होगा नहीं तो वह अपनी जान दे देंगे।
वर्जन
चौकी इंचार्ज ने किसान को काफी समझाया, लेकिन किसान के शांत होने के बाद उन्हें परिजन के सुपुर्द कर दिया। विद्युत निगम के अधिकारियों से भी समस्या का समाधान करने के लिए कहा गया है।
– विक्रम सिंह, कोतवाल।
[ad_2]
Source link