[ad_1]
अनुपम कॉम्प्लेक्स की दुकानों की नीलामी प्रक्रिया
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
एटा नगर पालिका परिषद के प्रांगण में बने अनुपम कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में बनी करीब 268 दुकानों का आवंटन शुक्रवार को किया जाना था। जिसमें सिर्फ तीन दुकानों का ही आवंटन हो पाया। शेष दुकानों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के दस्तावेज में कमी होने की वजह से नीलामी की अगली तारीख तय कर दी गई है। हालांकि अभी तक नीलामी की तिथि निर्धारित नहीं की गई है।
अनुपम कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में बनी करीब 268 दुकानों के आवंटन के लिए करीब 43 आवेदन आए थे। शुक्रवार को दोपहर एक बजे नीलामी नगर पालिका के बैठक हॉल में की गई। इस दौरान आवेदक विनय कुमार को दुकान संख्या 213, शिल्पा सक्सेना को दुकान संख्या 161 और सुनील कुमार गुप्ता को दुकान संख्या तीन आवंटित की गई।
नीलामी के दौरान सिर्फ 20 ही आवेदक नीलामी की बोली लगाने के लिए पहुंचे। जिसमें तीन आवेदकों को दुकान आवंटित कर दी गई। शेष आवेदकों के दस्तावेज में कमी रही।
वहीं कुछ दुकानों के लिए एक ही आवेदक था जिस पर बोली नहीं लगाई गई। अधिशासी अधिकारी एसके गौतम ने बताया कि तीन दुकानें नियमानुसार आवंटित कर दी गई है। अन्य दुकानों के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है जिससे आवेदनों की संख्या में इजाफा हो सके। शनिवार तक दुकान के आवंटन के लिए आवेदन की तिथि को निर्धारित कर दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link